हिसार : शिक्षकों व गैर शिक्षकों के जन्म माह के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन
- Admin Admin
- May 01, 2025

हिसार, 1 मई (हि.स.)। दयानंद कॉलेज में महाविद्यालय की आर्य समाज समिति की ओर से मई मास में जन्में महाविद्यालय के शिक्षकों तथा गैर-शिक्षक कर्मचारियों के मंगलमयी जीवन तथा सुख-समृद्धि के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मई मास में जन्में महाविद्यालय के शिक्षकगण मंजीत सिंह तथा गैर-शिक्षकगण आजाद सिंह, मोहन प्रसाद, बिजेन्द्र कुमार को यजमान की भूमिका के लिए आमंत्रित किया गया। यज्ञ कुण्ड की पवित्र अग्नि, मंत्रोच्चारण और वैदिक रीति-रिवाजों का अनुसरण करते हुए समिति की संयोजिका डॉ. मोनिका कक्कड़ ने गुरुवार काे हवन आरम्भ किया। उपस्थित सदस्यगण डॉ. विवेक श्रीवास्तव, डॉ. महेन्द्र सिंह, डॉ. यशुराय, डॉ. शम्मी नागपाल, डॉ. सुरूचि शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. सुनीता लेगा, नरेन्द्र कुमार, डॉ. संगीता मलिक, डॉ. हेमंत शर्मा, नरेश कुमार, राजेन्द्र सैनी, तेज सिंह, अनिल शर्मा, सतीश कुमार, संदीप, आकाश, हरीश, रेनू, रचना, प्रवीन कुंडू, सुबोध ने यज्ञ आहुतियां देकर इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने कर्मचारियों को उनके जन्ममाह की बधाई दी और उनके उज्जवल व सुखद भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर