कॉमन रिव्यू मिशन के तहत राज्य में भारत सरकार का प्रतिनिधिमंडल
- Admin Admin
- Nov 22, 2024
मालदा, 22 नवंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की प्रतिनिधिमंडल 16वें कॉमन रिव्यू मिशन के तहत राज्य के दो जिलों के दौरे पर पहुंचे है। दो दिन पहले विभिन्न ब्लॉक क्षेत्रों का दौरा करने के बाद केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य शुक्रवार को मालदा शहर के बालूचर इलाके में स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्य दोपहर को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद छह सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने कई मुद्दों पर अस्पताल अधिकारियों के साथ बैठक किये।
भारत सरकार की उप सचिव डॉ. असीमा भट्टनागर ने कहा कि भारत सरकार की ओर से कॉमन रिव्यू मिशन चल रहा है। यह समीक्षा मिशन हर साल आयोजित की जाती है। 16वां कॉमन रिव्यू मिशन 19 राज्यों का दौरा कर रहा है। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना और मालदा जिलों का दौरा किया जा रहा है।
ब्लॉक स्तर से लेकर मेडिकल कॉलेज तक किस तरह की सेवाएं दी जा रही हैं, इसका ब्योरा देख रहे हैं। हम सभी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार