सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सुल्तानपुर में संपूर्ण वायरिंग को बदलकर सुरक्षित कर दिया जाएगा - चिकित्सा शिक्षा मंत्री

जयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। चिकित्सा शिक्षा मंत्री गजेंद्र सिंह ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सुल्तानपुर में भारी उपकरणों के लोड के कारण वायरिंग जलने एवं स्पार्किंग की घटनाओं से बचाव के लिए 25 किलोवाट का विद्युत् लोड बढ़ाया जाएगा एवं आगामी 3 माह में संपूर्ण वायरिंग को बदलकर सुरक्षित कर दिया जाएगा।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोविड के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सुल्तानपुर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया था। जिसके कारण विद्युत् लोड बढ़ने की समस्या उत्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि सीएचसी में वायरिंग जलने एवं स्पार्किंग की दो घटनाओं के बाद दो बार वायर रिपेयरिंग का कार्य करवाया गया है।

इससे पहले विधायक चेतन पटेल कोलाना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, कोटा से सम्बद्ध सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सुल्तानपुर में वर्ष 2010 में भवन निर्माण के समय में बिजली की वायरिंग की गई थी।

उन्होंने बताया कि इस सीएचसी में भारी उपकरणों के लोड के कारण वायरिंग जलने की घटना नहीं हुई है, स्पार्किंग की घटनायें हुई है। जिससे किसी प्रकार की कोई हानि/क्षति नहीं हुई है। उन्होंने जानकारी दी कि चिकित्सालय के निवेदन पर विद्युत विभाग द्वारा विद्युत लोड बढ़ाया गया है। स्पार्किंग की घटनाओं से बचने के लिये वर्ष 2022 एवं 2023 में वायर रिपेयरिंग का कार्य करवाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर