राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस : पेंटिंग प्रतियोगिता में अर्चना ताे निबंध में चेष्टा प्रथम 

नैनीताल, 12 नवंबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कुमाऊं विश्वविद्यालय के डॉ. राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान नैनीताल में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार काे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में डॉ. राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान की ओर से पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में अर्चना शर्मा प्रथम, प्रतिभा द्वितीय और कुणाल बेदी तृतीय तथा निबंध प्रतियोगिता में चेष्टा साह प्रथम, यामिनी कांडपाल द्वितीय और प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शिविर में प्राधिकरण की सचिव बीनू गुलयानी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को न्याय प्रक्रिया में सहायता व समर्थन प्रदान करने के लिए 1995 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शुरू किया गया था। उन्होंने निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, स्थायी लोक अदालत, मासिक लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत और नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 जैसी सेवाओं के बारे में जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर