शिकायतों का लगा अंबार, दोनों निगम आमजन को राहत देने में फेल

निगम

जयपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। बारिश के सीजन को लेकर राजधानी की शहरी सरकार की तैयारियों की पोल खुलकर सामने आ गई। बारिश शुरू होते शहर की सड़कें पानी-पानी और आमजन परेशान नजर आए। शहर की सड़कों की हालात दूर से देखने पर चांद की सतह जैसी नजर आने लगी है। शहर की सड़कों पर गहरे गड्ढे और सीवरेज उफान मार रहे है। आमजन समस्याओं के समाधान को लेकर शहर के लोग शहरी सरकार यानी दोनों नगर निगमों से बड़ी आस लगाए बैठे, लेकिन इनका नकारा सिस्टम समय पर राहत नहीं दे पा रहा है।

ग्रेटर निगम: सीवरेज, सड़क और जलभराव की 900 और बिजली की 1187 शिकायतें पेंडिंग ग्रेटर निगम के अधीन शहर का परकोटे से बाहर का क्षेत्र आता है। बारिश से ग्रेटर निगम इलाके की सड़कों की सतह चांद की तरह नजर आने लगी। जलभराव और उफान मारने सीवरेज निगम को आइना दिखा रहे है, निगम के कारिंदे आमजन की समस्याओं से ज्यादा सरोकार नहीं रख रहे है। आंकड़ों की बात करें तो ग्रेटर निगम की हेल्पलाइन नम्बर पर सड़क, जलभराव और नाली से जुड़ी करीब 1900 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से निगम अब तक केवल 1000 शिकायतों का निस्तारण कर पाया है। यह आंकड़ा जून और जुलाई माह का है। बारिश का दौर जयपुर में जून माह के मध्यम में शुरू हुआ था। निगम की हेल्पलाइन नम्बर पर जून माह में 865 तो अब तक जुलाई माह में 1035 शिकायतें दर्ज की गई। 900 शिकायतों पर अभी तक निगम ठीक से कार्रवाई तक शुरू नहीं कर पाया। हेल्पलाइन पर प्राप्त बिजली सम्बंधी 1187 शिकायतों का निगम निस्तारण नहीं कर पाया है। बिजली को लेकर जून माह में 713 और अब तक जुलाई माह में 1409 शिकायतें मिली है। बारिश का दौर शुरू होने के बाद शिकायतों का ग्राफ एक साथ दोगुना हो गया है। इससे यह तो साबित हो गया है कि बारिश के सीजन को लेकर निगम ने कोई तैयारी नहीं की थी। यहीं वजह है कि बारिश के बाद बिगड़े हालातों को निगम नहीं संभाल पा रहा है। इससे आमजन की परेशानी बढ़ती जा रही है।

हेरिटेज निगम: सीवरेज, सड़क और जलभराव की 185 और बिजली की 306 शिकायतें पेंडिंग बारिश के दौरान सीवरेज, सड़क और जलभराव की जून और जुलाई माह में हेरिटेज निगम में 784 शिकायतें मिली। इनमें से 185 शिकायतें पेंडिंग है। जून माह से पहले भी 124 शिकायतें पैंडिंग चल रही थी वे भी इसमें शामिल है। इसके अलावा इन दो माह में बिजली को लेकर 4063 शिकायतें निगम में पहुंची , इनमें वर्तमान में 306 शिकायतें बाकी है। इनमें 111 शिकायतें जून माह से पहले की पेंडिंग जो भी शामिल है। प्राप्त आंकड़ो के अनुसार जून माह में सड़क,सीवरेज और जलभराव की 487 शिकायतें प्राप्त हुई, उनमें से 387 का समाधान किया गया। वहीं जुलाई माह में 297 शिकायतें प्राप्त हुई, इसमें से 213 शिकायतों का निपटारा किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर