मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का समापन,15 दिनों में तीन करोड़ से अधिक की बिक्री
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
—राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने पुरस्कार वितरण किया, बोले— मेलों से कुटीर उद्योग से जुड़े लोगों को मिलता है उचित प्लेटफार्म एवं बाजार
वाराणसी,10 जनवरी (हि.स.)। अर्बन हॉट चौकाघाट परिसर में आयोजित 15 दिवसीय मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का समापन शुक्रवार अपरान्ह में हुआ। हाड़ कंपाती ठंड के मौसम में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में तीन करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ। प्रदर्शनी में ऊनी जैकेट, पशमीना शॉल्स, सूट्स, क्रैप सूट्स, वूलेन सूट्स, स्टोल, स्वेटर, प्योर सेफ्रान के अलावा खादी के वस्त्र, मूंगा और सूती वस्त्र, कुर्ता, पैजामा, शर्ट, गमछा, धोती, रूमाल, लूंगी, रजाई गददे, डिजाईनर साड़ियाँ, बनारसी एवं काटन की साड़ियों की जमकर ब्रिकी हुई।
प्रदर्शनी के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि इस प्रकार की मेलों से निश्चित रूप से कुटीर उद्योगों, विशेष कर खादी के सामानों के प्रति लोगों का झुकाव होता है। ऐसे मेलों से कुटीर उद्योग से जुड़े लोगों को अपने सामानों की बिक्री करने के लिए एक उचित प्लेटफार्म एवं बाजार मिलता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी लोकल फॉर वोकल पर विशेष जोर देते हैं। इस मौके पर मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने मंडल स्तरीय पुरस्कार का वितरण भी किया। इसमें अशोक कुमार जायसवाल को प्रथम पुरस्कार रु.15000.00 का चेक, मो० आफताब अहमद गाजीपुर को द्वितीय पुरस्कार रू. 12000.00 का चेक एवं ऊषा सिंह गाजीपुर को तृतीय पुरस्कार रु० 10000.00 का चेक पुरस्कार के रूप में दिया गया।
परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह के अनुसार प्रदर्शनी में कुल बिक्री तीन करोड़ तीन लाख के ऊपर रही। प्रदर्शनी में कुल 113 स्टॉल लगे थे, जिसमें 25 खादी के स्टॉल एवं 88 स्टॉल ग्रामोद्योग के थे। जिसमें सीतापुर की चादर, प्रतापगढ़ का मुरब्बा, सोनभद्र की दरी, भदोही की कारपेट, बनारस की साड़ी, लकड़ी के खिलौने, आचार मुरब्बा, पंजाब की फुलकारी, उत्तराखंड के सदरी एवं उ० प्र० के अन्य जनपदों के साथ गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, जम्मू कश्मीर, दिल्ली के भी स्टाल लगे थे। प्रदर्शनी में मुंडेश्वरी म्यूजिक ग्रुप ने सांस्कृतिक एवं देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी धर्मेंद्र राय, संयुक्त आयुक्त उद्योग वाराणसी मंडल उमेश कुमार सिंह, उप निदेशक हथकरघा अरुण कुमार कुरील, सहायक निदेशक सूचना,जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चंदौली आदि भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी