तीन दिवसीय स्वदेशी शिल्प प्रदर्शन सह जागरूकता कार्यशाला का समापन
- Neha Gupta
- Oct 28, 2024

जम्मू, 28 अक्टूबर (हि.स.)। राजकीय डिग्री कॉलेज, रामगढ़ में हस्तशिल्प सेवा केंद्र जम्मू के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन सह जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को डेकोपेज, मिट्टी के बर्तन, बसहोली पेंटिंग और बांस शिल्प सहित स्वदेशी शिल्प में व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त बनाना था जिससे उनकी रचनात्मकता और उद्यमशीलता कौशल में वृद्धि हो सके।
तीन दिनों के दौरान प्रतिभागियों ने कुशल संसाधन व्यक्तियों के नेतृत्व में व्यावहारिक सत्रों में भाग लिया। वहीं कार्यशाला के समापन पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की हस्तकला वस्तुएं बनाईं तथा अपने नए अर्जित कौशल का प्रदर्शन किया। समापन के दिन इन हस्तकला वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं बिक्री का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मकता एवं उद्यमशीलता की भावना प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया गया। प्रदर्शनी में अनेक संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार की हस्तकला वस्तुएं खरीदीं। प्रो. (डॉ.) गीतांजलि अंदोत्रा ने सभी प्रतिभागियों, संसाधन व्यक्तियों एवं सहयोगी स्टाफ को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यशाला का समापन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा