
जयपुर, 6 मार्च (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को अनुदान मांगों पर बोलने वालों की सूची से नाम हटाए जाने के मुद्दे पर भाजपा विधायक कुलदीप धनखड़ और सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोपहर के भोजन के दौरान लंच टेबल पर दोनों के बीच जमकर बहस हुई। कई अन्य विधायकों की मौजूदगी में हुई इस बहस को वरिष्ठ नेताओं ने बीच-बचाव कर शांत करवाया।
भाजपा विधायक कुलदीप धनखड़ स्वास्थ्य से जुड़ी अनुदान मांगों पर बोलना चाहते थे, लेकिन सरकारी सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने उनकी बात सूची में शामिल नहीं की। इससे नाराज धनखड़ ने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर टारगेट किया गया और उनका नाम हटाया गया।
गर्ग ने जवाब में कहा कि सिर्फ धनखड़ ही नहीं, बल्कि अन्य 10 विधायकों के नाम भी हटाए गए हैं। इस पर बहस और बढ़ गई। गर्ग ने गुस्से में कहा अपने दिमाग से गंदगी निकालो जिस पर धनखड़ ने भी पलटवार करते हुए कहा कि गंदगी आपके दिमाग में है। गर्ग ने यह भी कहा कि धनखड़ ने मुख्यमंत्री तक उनकी शिकायत कर दी, लेकिन इससे उनका कुछ बिगड़ नहीं पाया। इस पर धनखड़ ने जवाब दिया कि मैं आपकी कृपा से विधायक नहीं बना हूं।
विवाद बढ़ते देख अन्य वरिष्ठ विधायकों को बीच-बचाव करना पड़ा और उन्होंने दोनों नेताओं को शांत करवाया। हालांकि इस घटना ने विधानसभा के माहौल को गर्मा दिया और राजनीतिक गलियारों में इस बहस की चर्चा जोरों पर रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर