राणा को वापस लाने पर केंद्र को बधाई लेकिन काले धन का क्या हुआ : फारूक अब्दुल्ला
- Neha Gupta
- Apr 11, 2025


श्रीनगर, 11 अप्रैल । नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को 26/11 मुंबई हमलों के आरोपित तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर केंद्र सरकार को बधाई दी, लेकिन साथ ही काला धन वापस लाने के वादे को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया।
राणा के अमेरिका से भारत प्रत्यर्पण के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं उन्हें बधाई देता हूं कि वह कम से कम किसी को तो वापस लाए। वह काला धन वापस लाने वाले थे और सभी को 15 लाख रुपये देने वाले थे, उसका क्या हुआ। सऊदी अरब के फतवा बोर्ड द्वारा पिछले साल जारी किए गए एक फतवे (इस्लामी फरमान) का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि किसी को भी इस्लाम के दुश्मनों का समर्थन नहीं करना चाहिए। तोरा, बाइबल और कुरान से एक ही किताब बनाने की कोशिश की जा रही थी, मस्जिद, चर्च और यहूदियों के आराधनालय बनाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन फतवे में साफ लिखा है कि इस्लाम अंतिम धर्म है, कुरान अंतिम किताब है और पैगंबर मोहम्मद अंतिम संदेशवाहक हैं।
उन्होंने कहा कि किसी को भी इस्लाम के उन दुश्मनों का समर्थन नहीं करना चाहिए, जो नरक की ओर जा रहे हैं और जो उनके साथ जाएंगे वह भी नरक में जाएंगे।एक दिन में पहले वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ पीडीपी के विरोध के बारे में एक सवाल पर एनसी प्रमुख ने कहा कि यह अच्छी बात है। उन्हें विरोध करने दें। यह एक स्वतंत्र देश है। वक्फ संशोधन अधिनियम पर पार्टी के रुख के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी इसे लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट जा रही है।--------------------