झज्जर में पांच पदक जीतकर लाए पावर लिफ्टर, किया गया अभिनंदन

झज्जर, 6 जनवरी (हि. स.)। विधायक राजेश जून ने बहादुरगढ़ में दिल्ली रोहतक रोड स्थित एक परिसर में एक राष्ट्रीय पावर लिस्टिंग प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले पांच खिलाड़ियों का अभिनंदन किया।पदक विजेता पावर लिफ्टरों का फूल मालाएं पहनाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत व सम्मान किया। विधायक राजेश जून ने पदक विजेता खिलाड़ी युवराज छिल्लर ,रूप किशोर शर्मा, शशांक, अनिशा राठी व विनीत दहिया का स्वागत व सम्मान करते हुए इसी प्रकार भविष्य में भी पदक जीतकर बहादुरगढ़ का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का आशीर्वाद दिया ।पावर लिफ्टिंग खेल प्रशिक्षक युवराज छिल्लर ने बताया कि नेचुरल स्ट्रांग पावर लिफ्टिंग फेडरेशन की ओर से 4 व 5 जनवरी को रोटरी क्लब सोनीपत में इंडिया कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बहादुरगढ़ के पावर लिफ्टरों ने 5 स्वर्ण पदक जीते। प्रतियोगिता में 12 राज्यों के 200 से ज्यादा पावर लिफ्टरों ने भाग लिया। हरियाणा की टीम में बहादुरगढ़ के भी पावर लिफ्टरों ने भाग लिया। इनमें से खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण हासिल किए। युवराज छिल्लर ने बताया कि सोनीपत में गुरु द्रोणाचार्य अवार्डी एवं फेडरेशन के प्रधान जुगल धवन द जिम की ओर से यह प्रतियोगिता कराई गई थी। इस प्रतियोगिता में टीन, जूनियर, सीनियर, मास्टर और दिव्यांग कैटेगरी रखी गई थी। जिसमें बहादुरगढ़ से अलग अलग आयु वर्ग में कई लिफ्टरों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खुद युवराज ने 82 किलो भार वर्ग में 130 किलो वेट लगाकर स्वर्ण पदक हासिल किया।खिलाड़ी कोच रूप किशोर शर्मा ने 75 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं शशांक ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया और टीन वर्ग ने अनिशा राठी ने गोल्ड अपने नाम किया व 82 किलोग्राम भार वर्ग मे विनीत दहिया ने गोल्ड पदक प्राप्त किया। विधायक राजेश जून ने खिलाड़ियों का सम्मान करने के उपरांत कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ी सभी खेलों में पदक जीतकर क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं यह हम सबके लिए गर्व की बात है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर