बेलगावी में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में तय होगा नए साल का एजेंडा, आंबेडकर मुद्दे पर भी बनेगी रणनीति 

-कांग्रेस पार्टी नव सत्याग्रह का लेगी संकल्प, बैठक में करीब 200 कांग्रेस नेता हाेंगे शामिल

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी की अध्यक्षता में आयोजित बेलगावी (कर्नाटक) अधिवेशन की 100वीं वर्षगांठ को कांग्रेस कार्य समिति की विशेष बैठक के साथ मनाने जा रही है। इसमें अगले एक साल के लिए पार्टी की कार्ययोजना तय की जाएगी। पार्टी ने हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब आंबेडकर के अपमान को संबोधित करने की भी योजना बनाई है और कार्रवाई के लिए बेलगावी में रैली करेगी।

यह जानकारी कांग्रेस संगठन प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल और मीडिया विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।

वेणुगोपाल ने बताया कि 26 दिसंबर को विस्तारित कांग्रेस कमेटी की एक विशेष बैठक उसी जगह होने जा रही है, जहां ठीक 100 साल पहले महात्मा गांधी अखिल भारतीय राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष बने थे। 26 दिसंबर 1924 को सेवा दल की स्थापना भी बेलगावी से ही हुई थी। सेवा दल के पहले अध्यक्ष पं. जवाहर लाल नेहरू बने थे। जब गांधी जी कांग्रेस अध्यक्ष बने तो अपने अंतिम भाषण में उन्होंने कहा कि अब नेहरू हमारे महासचिव होंगे। उन्हाेंने बताया कि बेलगावी बैठक में करीब 200 कांग्रेस नेता शामिल होंगे। इस बैठक का नाम नव सत्याग्रह बैठक रखा गया है। क्योंकि 100 साल पहले महात्मा गांधी ने बेलगावी से सत्याग्रह का ऐलान किया था। अब वहीं से कांग्रेस पार्टी नव सत्याग्रह का संकल्प लेगी। बैठक में 26 दिसंबर को दो प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, जिसमें अगले एक साल के लिए देश के सामने कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम होंगे। पार्टी 27 दिसंबर को बेलगावी में रैली करेगी, जिसका नाम जय बापू जय भीम जय संविधान होगा।

उन्होंने कहा कि पिछले सात दिन से कांग्रेस पार्टी आंबेडकर सम्मान संकल्प सप्ताह मना रही है। बाबा साहब के अपमान के बारे में देश भर में 100 लोकसभा क्षेत्रों में प्रेस कान्फ्रेंस की गई हैं। आज सारे जिलों में बैठकें हो रही हैं। मार्च निकाले जा रहे हैं और दस्तावेज तैयार हो रहे हैं, जो राष्ट्रपति को दिए जाएंगे। इसमें बताया जाएगा कि 17 दिसंबर को संसद के उच्च सदन में गृहमंत्री अमित शाह ने किस तरह बाबा साहब आंबेडकर का अपमान किया था। हमारे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की थी और उनसे देशवासियों से माफी मांगने की भी मांग की थी।

उदयपुर कांग्रेस चिंतन शिविर की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा (कन्याकुमारी से कश्मीर तक) का निर्णय वहीं से निकला था। बेलगावी से भी कुछ इसी तरह का निर्णय निकलेगा।

जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि भाजपा देशवासियों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से भटकाना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह मोदी सरकार ने पुराना पार्लियामेंट खत्म कर नया पार्लियामेंट बनाया, उसी तरह अब पुराना संविधान खत्म कर नया संविधान बनाना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग जैसी तमाम संवैधानिक संस्थाएं इस सरकार के निशाने पर हैं लेकिन हम उनकी इस मंशा को पूरा नहीं होने देंगे।

दिल्ली में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार की विफलता है, क्योंकि देश में एक दशक से तो मोदी सरकार ही है। ऐसे में रोहिंग्या या बांग्लादेशी कैसे घुसपैठ कर रहे हैं?

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव

   

सम्बंधित खबर