कांग्रेस विधायक ने स्कूल भवन मरम्मत कार्य में भ्रष्टाचार की जांच कराने कलेक्टर काे लिखा पत्र

बीजापुर, 13 मई (हि.स.)। जिले के कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने जिले में स्कूल भवनों के मरम्मत कार्य में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग करते हुए कलेक्टर, बीजापुर को पत्र लिखा है।

विधायक विक्रम मंडावी ने मंगलवार काे बताया कि छत्तीसगढ़ शासन ने जिले के 84 प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए प्रति भवन 80 हजार रुपये की दर से कुल 72 लाख 40 हजार रुपये स्वीकृत किए थे। यह कार्य जिला शिक्षा अधिकारी, बीजापुर के माध्यम से कराया जाना था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मीडिया के माध्यम से यह जानकारी सामने आई है कि कई स्कूल भवनों का मरम्मत कार्य अधूरा होने के बावजूद पूरी राशि के आहरण का दबाव बनाया जा रहा है। विधायक ने आरोप लगाया कि मरम्मत कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कलेक्टर से इस मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। विधायक विक्रम मंडावी ने अपने पत्र के साथ मरम्मत किए जाने वाले स्कूल भवनों की सूची को भी संलग्न किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर