राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का बहिष्कार जारी
- Admin Admin
- Feb 27, 2025

जयपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस विधायकों ने गुरुवार को भी विधानसभा कार्यवाही का बहिष्कार जारी रखा और परिसर के बाहर ही डटे हुए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी आज बजट बहस का जवाब देंगी और इस दौरान कई घोषणाएं कर सकती हैं।
बजट चर्चा में विधायकों द्वारा उठाई गई क्षेत्रीय मांगों को भी शामिल किए जाने की संभावना है। हालांकि कांग्रेस विधायकों का विरोध अब भी जारी है और वे मंगलवार की तरह आज भी विधानसभा के गेट पर धरना देंगे।
विधानसभा के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को अपने अहंकार को छोड़कर गतिरोध दूर करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष के घर जाकर खेद जताने तक की बात कही है, तो फिर सरकार को संवाद के लिए आगे आना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि गतिरोध की स्थिति पिछले शुक्रवार से बनी हुई है, जब मंत्री अविनाश गहलोत की इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस विधायकों ने विरोध जताया। अब तक सहमति नहीं बनने के कारण यह स्पष्ट नहीं है कि बजट बहस में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का भाषण होगा या नहीं। यदि गतिरोध जारी रहता है, तो कांग्रेस विधायकों की गैरमौजूदगी में ही सरकार की ओर से वित्त मंत्री बजट बहस का जवाब देंगे, जो राजस्थान विधानसभा के इतिहास में दुर्लभ स्थिति होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश