कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

जम्मू, 28 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को जसरोटा (कठुआ) और रामनगर (उधमपुर) में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी प्रवक्ता रविंदर शर्मा के अनुसार, खड़गे सुबह 11:50 बजे जसरोटा में भाषण देंगे और फिर दोपहर 01:00 बजे रामनगर के लिए रवाना होंगे। उनके साथ जम्मू-कश्मीर मामलों के एआईसीसी प्रभारी भरतसिंह सोलंकी और सह-प्रभारी एआईसीसी सचिव मनोज यादव भी होंगे।

इसके अतिरिक्त, एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट उसी दिन तीन चुनावी बैठकें करेंगे, जो सुबह 11:00 बजे उधमपुर-पश्चिम में शुरू होंगी, उसके बाद दोपहर 12:00 बजे बनी में और दोपहर 01:00 बजे नगरोटा में समाप्त होंगी। रैलियों का उद्देश्य 1 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले पार्टी के लिए समर्थन जुटाना है, तथा स्थानीय जनता को प्रभावित करने वाले प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर