अडानी मामले में कांग्रेस ने मोदी सरकार का पुतला फूंका

देहरादून, 23 नवंबर (हि.स.)। अडानी समूह पर मोदी सरकार की शह में अनुचित व्यापारिक तौर-तरीकों और विदेशों में देश की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर विरोध प्रदर्शन कर मोदी सरकार का पुतला फूंका।

महानगर अध्यक्ष गोगी ने कहा कि अडानी समूह को मोदी सरकार द्वारा लगातार अनुचित लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी के खिलाफ अमेरिका में 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत और धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है, जिसे छिपाने का प्रयास किया गया। गोगी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी वर्षों से इस मामले को उजागर करते रहे हैं, लेकिन सरकार सत्ता के अहंकार में कोई कदम उठाने को तैयार नहीं है।

गोगी ने दावा किया कि अडानी और मोदी सरकार का गठजोड़ निवेशकों और नागरिकों के हितों के खिलाफ है। कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में इस मुद्दे को संसद और सड़कों पर जोरशोर से उठाती रहेगी।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव महेंद्र नेगी, नवीन जोशी, राजकुमार, जगदीश धीमान, देवेंद्र सिंह, डॉ. प्रतिमा सिंह, चुन्नी लाल डिंगी ,अमरदीप सिंह, वीरेंद्र सिंह पंवार, संदीप जैन, अरुण बलूनी, रोहित मित्तल, आलोक मेहता ,लकी राणा, राम बाबू ,गणेश चौहान, शिजाद अंसारी, मुस्तकीन अंसारी, अरविंद गुरुंग, साजिद अली, राजू, भोग राज, सूरज, आलोक मेहता, पूनम कडारी, अजय धीमान, पूरण, कौशल्या आदर्श सूद, रामवाह, फिरोज, अमन दीप, वंदना राही, केशवानंद आर्य, नवीन कुमार, गौरव शर्मा आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

   

सम्बंधित खबर