अगले जन्म में भी कांग्रेसी जनता का प्रतिनिधि नहीं हो सकते : भबेश कलिता
- Admin Admin
- May 11, 2025

कामरूप (असम), 11 मई (हि.स.)। पंचायत चुनाव को लेकर रंगिया में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए असम भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक भबेश कलिता ने कहा कि अगले जन्म में भी कांग्रेस पार्टी जनता का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम नहीं हो सकेगी। कलिता रंगिया में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने दावा किया कि आज हो रही पंचायत चुनाव मतगणना में भाजपा कम से कम 30 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। कलिता ने कहा कि जनता ने विकास और स्थिरता के पक्ष में मतदान किया है और यह परिणामों में साफ दिखेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश