कांग्रेस का कोई फ्यूचर नहीं, दिल्ली में 'आप' को दिया समर्थन : हनुमान बेनीवाल

जयपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रवादी लाेकतांत्रिक पार्टी प्रमुख नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस का दिल्ली में कोई फ्यूचर नहीं है। अब इंडी गठबंधन में नए सिरे से लीडरशिप को लेकर बात की जाएगी। कांग्रेस, भाजपा के साथ मिली हुई है। इसलिए सपा, टीएमसी समेत इंडिया गठबंधन के कई दलों ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है।

बेनीवाल का कहना है कि मैं मानता हूं कि अगर कांग्रेस के यही हालात रहे तो इंडी गठबंधन में नेतृत्व को बदलने की मांग उठेगी। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन कभी भी सत्ता हासिल नहीं कर पाएगा।

बेनीवाल इन दिनों दिल्ली में है। वे इंडी गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए वहां पहुंचे। उन्होंने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह के साथ पत्रकाराें से बातचीत की। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली में भाजपा से सुपारी ली है कि आम आदमी पार्टी को कैसे हराना है। इसलिए मुझे लगता है कि कांग्रेस एक भी सीट दिल्ली में नहीं जीत रही है, क्योंकि कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को खत्म करना चाहती है। राजस्थान का उदाहरण सबके सामने है।

उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। कांग्रेस ने अभी राजस्थान में भाजपा से हाथ मिलाकर उपचुनाव लड़ा। कांग्रेस के कुछ नेता पेपर लीक में फंसे थे। भाजपा ने कहा था कि गिरफ्तार करेंगे, तो कांग्रेस ने कहा कि आप जो कहोगे वो करेंगे। इस पर भाजपा बोली कि भजनलाल को बचाओ और सात में से पांच सीट हमें जिताओ। कांग्रेस 4000-4000 वोट लेकर सरेंडर हो गई।

बेनीवाल ने राहुल और प्रियंका गांधी के सलाहकारों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के जो सलाहकार हैं, वह उनसे मिलने नहीं देते हैं। मुझे लगता है कि सही बात उन तक पहुंचाई नहीं जाती है और सलाहकारों ने कांग्रेस को हाईजैक कर लिया है। इंडी गठबंधन का भविष्य बर्बाद हो गया है और हम लोग मजबूरी में गठबंधन में शामिल हुए थे, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी को हराना था। मगर उसका हमें कोई लाभ नहीं हुआ। इंडी गठबंधन का नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं और उन्हें हटाना चाहिए। मैं चुनाव के बाद कई नेताओं से मुलाकात कर बताऊंगा कि राहुल गांधी ने इंडी गठबंधन को बर्बाद किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर