बिहार बंद में शामिल होने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंचे
- Admin Admin
- Jul 09, 2025

पटना, 09 जुलाई (हि.स.)। बिहार में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन के आज आहूत बंद का असर पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलाें में सुबह से दिख रहा है। महागठबंधन के इस बंद काे और प्रभावशाली बनाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली से पटना पहुंच गए हैं। पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया । थोड़ी देर बाद वह बंद में शामिल होंगे। राहुल तेजस्वी यादव के साथ चुनाव आयाेग कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे।
विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया है। इस आंदोलन का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे। पिछले 5 महीने में राहुल गांधी का यह सातवां बिहार दौरा है। राहुल गांधी दिवंगत गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात भी कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी