राजौरी में शहीद एडीडीसी डॉ. राज कुमार थापा के अंतिम संस्कार पर कांग्रेस नेताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जम्मू, 11 मई (हि.स.)। रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रमुख नागरिक अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (एडीडीसी) डॉ. राज कुमार थापा को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए, जो अपने आधिकारिक आवास पर गोले के हमले में शहीद हो गए थे। अंतिम संस्कार में पूर्व उपमुख्यमंत्री और जेकेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष तारा चंद, पूर्व मंत्री रमन भल्ला, मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा, पूर्व मंत्री मूला राम और यशपाल कुंडल, पूर्व विधायक ठा. बलवान सिंह, डीडीसी टीएस टोनी, ठा. हरि सिंह चिब, शाह मोहम्मद चौधरी सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, जिन्होंने उपमुख्यमंत्री के ओएसडी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान डॉ. थापा के साथ मिलकर काम किया था, ने उन्हें सबसे प्रतिबद्ध और जन-उन्मुख अधिकारियों में से एक के रूप में याद किया। उन्होंने सरकार से डॉ. थापा की शहादत को औपचारिक रूप से मान्यता देने तथा राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को स्वीकार करने का आग्रह किया। कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने भी इसी तरह की भावनाओं को दोहराया, डॉ. थापा को समर्पित और दयालु अधिकारी कहा, जिनके दरवाजे आम आदमी के लिए हमेशा खुले रहते थे। उन्होंने सरकार से आधिकारिक क्षमता में उनके सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करने की आवश्यकता पर बल दिया।

मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डॉ. थापा को जन-हितैषी अधिकारी बताया, जिनका पूरे क्षेत्र में गहरा सम्मान था। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में उन्हें शहीद का दर्जा और मरणोपरांत पुरस्कार दिया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर