सिगरा स्टेडियम का नाम पुनः डॉ संपूर्णानंद स्टेडियम करने पर कांग्रेस जनों ने हर्ष जताया
- Admin Admin
- Oct 25, 2024
—डॉ संपूर्णानंद के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर कहा संघर्ष की जीत
वाराणसी,25 अक्टूबर (हि.स.)। सिगरा स्थित खेल स्टेडियम का नाम पुन: डॉ संपूर्णानंद के नाम पर रखने को लेकर कांग्रेस ने हर्ष जताया है। शुक्रवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में स्थित डॉ संपूर्णानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हर्ष जताया। इस दौरान पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि यह हमारी एकता संघर्ष की जीत है । जहां तानाशाह सरकार को पीछे हटना पड़ा।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल, कुशल राजनीतिज्ञ, प्रखर विचारक, महान शिक्षाविद् , बनारस की पहचान ,मंगला प्रसाद पूरस्कार से सम्मानित डा० संपूर्णानंद का नाम सिगरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम से हटाना बेहद कष्टप्रद था। कायस्थों को भाजपा सरकार नें दूसरी बार अपमानित किया था । पहले लाल बहादुर शास्त्री से मुगलसराय छीना और अब हिन्दी सेनानी के नाम से स्टेडियम छीनने की साजिश भाजपा ने किया था। जिसको काशीवासियों ने नाकाम कर दिया । पुनः संपूर्णानंद के नाम को स्टेडियम के गेट पर लिखा गया । यह संघर्ष की जीत है काशी की जीता है सरकार को झुकना पड़ा।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल , पार्षद दल के नेता गुलशन अली,डॉ राजेश गुप्ता,सतनाम सिंह, मनीष मोरोलिया,अरविन्द किशोर राय, ओमप्रकाश ओझा,आशिष गुप्ता,शिवम चौबे आदि शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी