कांग्रेस के छह विधायकों का विधानसभा से निलम्बन करने के विरोध में कांग्रेस ने किया भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन
- Admin Admin
- Feb 22, 2025

जयपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को भाजपा सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत की ओर से देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने तथा मंत्री के आचरण का विरोध कर रहे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित छह विधायकों का विधानसभा से निलम्बन करने के विरोध में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किये गये।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार विधानसभा में भाजपा सरकार के मंत्री ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी के संदर्भ में अमर्यादित टिप्पणी की। जिसका विरोध करने पर मंत्री के विरुद्ध कार्रवाई करने की बजाए मंत्री से माफी नामे की मांग कर रहे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित छह विधायकों को निलंबित किया गया। जिस पर कांग्रेस के विधायक विधानसभा में पूरी रात लगातार धरने पर बैठे रहे। इस घटनाक्रम के विरोध में भाजपा सरकार के मंत्री से माफी की मांग करने तथा कांग्रेस विधायकों का निलम्बन समाप्त करने की मांग को लेकर शनिवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा भाजपा सरकार के विरूद्ध विरोध-प्रदर्शन आयोजित किये गये। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेता शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश