कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया

जयपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा समन भेजे जाने के विरोध में राजधानी जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के मानसरोवर ब्लॉक में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई तथा नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धर्म सिंह सिंघानिया और मंडल अध्यक्ष बंशी बापलावत ने कहा कि, “जिस गांधी परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया, उसे ईडी के माध्यम से डराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता गांधी परिवार के साथ खड़ा है। केंद्र सरकार सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करके हमें डरा नहीं सकती।

इस विरोध प्रदर्शन में पार्षद हरिओम स्वर्णकार, महेश शर्मा, गीता चराया, कैलाश चौधरी, डॉ. प्रदीप शर्मा, अतुल पारस, दिनेश सैनी, आलोक पंडित, महेंद्र सुला, अरशद सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर