सोनीपत: कांग्रेस को धरना देने का हक,भ्रष्टाचार करने का नहीं: मोहन लाल बडौली
- Admin Admin
- Apr 16, 2025

-सच का
सामना करे कांग्रेस
सोनीपत, 16 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा चार्जशीट
दाखिल किए जाने के बाद कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष
मोहनलाल बडौली ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस पर सच्चाई से भागने और
भ्रष्टाचार को छिपाने का आरोप लगाया है। भाजपा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने नेशनल हेराल्ड
केस में ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट के बाद कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन
पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को सच्चाई से भागने के बजाय उसका सामना करना चाहिए।
बडौली ने बुधवार को अपने कैप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के
दौरान कहा कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन का अधिकार सभी को है, लेकिन किसी को भी भ्रष्टाचार
करने की छूट नहीं दी जा सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस मामले को राजनीतिक
रंग देकर जनता को गुमराह कर रही है और सच्चाई से मुंह मोड़ने की कोशिश कर रही है।
प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि नेशनल हेराल्ड अखबार 1937 में शुरू
किया गया था, जिसमें लगभग 5000 शेयरधारक शामिल थे, जिनमें कई स्वतंत्रता सेनानी भी
थे। लेकिन कांग्रेस ने यंग इंडिया कंपनी के माध्यम से इस ऐतिहासिक संपत्ति पर कब्जा
कर लिया।
बडौली ने जानकारी दी कि यंग इंडिया में 76 फीसदी हिस्सेदारी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास है और केवल 50 लाख रुपये के बदले 90 करोड़ रुपये
की संपत्ति का ट्रांसफर किया गया, जो साफ तौर पर एक बड़ा घोटाला है। उन्होंने कांग्रेस से आग्रह किया कि वह आरोप-प्रत्यारोप की
राजनीति छोड़कर कानूनी कार्रवाई में सहयोग करे और सच का सामना करने का साहस दिखाए।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग और आर्थिक अनियमितताओं को छुपाने
के लिए कांग्रेस झूठे नैरेटिव गढ़ रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना