होली स्नेह मिलन कार्यक्रम: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं संग उड़ाया अबीर गुलाल
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

वाराणसी,16 मार्च (हि.स.)। रंगों के पर्व होली के तीसरे दिन रविवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ फूलों के साथ अबीर गुलाल की होली पूरे उत्साह से खेली।
सुंदरपुर नरिया स्थित चौधरी लान (रामनाथ चौधरी शोध संस्थान) में आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुलाब की पंखुड़ियों के साथ गुलाल भी बरसाया। शहनाई वादन के बीच कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को अबीर लगाया और गले मिल उन्हें पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने ने कहा कि रंगों रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशहाली, और समृद्धि के सारे रंग लेकर आए। असीम प्रेम, भाईचारे एवं आपसी सौहार्द से परिपूर्ण यह महापर्व स्नेह, सौहार्द व भाईचारे का नव संदेश बने। सभी वर्गों, सभी तबके, हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली, उन्नति और सुख-समृद्धि का संचार करें। प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार को निशाने पर लेकर कहा कि हर तरफ नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। अराजकता फैलाया जा रहा है ऐसे में हम सभी कांग्रेसजन संकल्पित होकर अपने आसपास लोगो में समाज में एकता ,भाईचारा ,मोहब्बत की दुकान खोलें।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ,ओमप्रकाश ओझा ,मनीष मोरोलिया, फ़साहत हुसैन बाबू, वरिष्ठ नेता अनिल श्रीवास्तव , सतीश चौबे, प्रमोद पांडेय, सीताराम केशरी आदि की भी मौजूदगी रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी