विशेष राज्य व आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर कांग्रेस का कल से चरणबद्ध आंदोलन

सहरसा, 12 अगस्त (हि.स.)।

जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के विरोध में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य डॉ तारानंद सादा ने प्रेस वार्ता आयोजित हुई।डॉ सादा ने कहा की बिहार से अलग होकर 15 नवम्बर 2001को झारखण्ड राज्य बना और तभी से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा समेत आर्थिक पैकेज की मांग की जा रही है।

वर्ष 2001 से पूर्व बिहार खनिज सम्पदा से खुशहाल राज्य था। लेकिन झारखण्ड राज्य बनने के बाद बिहार देश के सबसे पिछड़ा राज्य हो गया है। उसी समय इसकी भरपाई के लिए विशेष राज्य के साथ साथ आर्थिक पैकेज देने की बात हुई थी लेकिन डबल इंजन की सरकार के मुखिया नीतीश बाबू को केंद्र में वर्षो पूर्व मांग पूरा किया जा रहा है तो नितीश जी को इस्तीफा दें देना चाहिए।इस वर्षो पुराना चिर परिचित मांग को भाजपा सरकार इनकी नहीं सुन रही है।जबकि नीतीश के बैशाखी पर मोदी सरकार चल रही है।अगर नीतीश और मोदी सरकार बिहार जैसे गरीब राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जिसे कांग्रेस कभी बर्दास्त नहीं करेंगी। इसलिये 13 और 14 अगस्त को जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय पर धरना और प्रदर्शन के माध्यम से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है।

डॉ तारानंद सादा ने जनता से अपील की है कि बिहार के इस वाजिब हक और बिहार को खुशहाल बनाने के लिए आंदोलन का हिस्सा बनें।जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि नीतीश जी मोदी के आगे नतमस्तक होकर बिहार के साथ खिलवाड़ कर रहें हैं। जबकि नीतीश जी और मोदी जी जनता से खुले मंच पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था।लेकिन बिहार की जनता नीतीश राज्य में ठगा महसूस कर रहा है।इस अवसर पर हम पार्टी और उत्तर बिहार मुसहर समाज के नेता प्रेम लाल सादा ने अपने सेकड़ों कार्यकर्त्ता के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया। जिसे डॉ तारानंद सादा ने माला पहना कर भव्य स्वागत किया।आज के संवाददाता सम्मलेन में प्रदेश डिलीगेट मो नईम उद्दीन, वरीय उपाध्यक्ष और मिडिया प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर, उपाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, सज्जन शर्मा, प्रो सहरोज आलम, सुरेंद्र प्रसाद जयसवाल,प्रदेश युवा सचिव सुदीप कुमार सुमन,डॉ फिरोज,वीरेंद्र पासवान,मो गयासुद्दीन खान, आशीष कुमार,कार्यालय सचिव बैधनाथ झा, मो नवाज अख्तर, रामप्रवेश सादा, पबिया देवी, प्रतिभा देवी, मो अफरोज आलम खान सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर