अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेस ने निकाली रैली, शहीद स्मारक मिला ताला तो बाहर ही दी श्रद्धांजलि

Alwar

अलवर , 9 अगस्त (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार सुबह अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर तिरंगा रैली निकाली गई। यह तिरंगा रैली नंगली चौराहे से शुरू होकर शहीद स्मारक कंपनी गार्डन पहुंची लेकिन शहीद स्मारक के गेट पर ताला लगा मिला। जिस कारण बाहर ही माला गेट पर रख श्रद्धांजली दी गई।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि आज अगस्त क्रांति दिवस का दिन है ऐसे में प्रशासन को शहीद स्मारक के गेट का ताला खुलवाकर गेट को पूरा दिन खुला रखना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि शहीद स्मारक के गेट का ताला खुलवाने के लिए उन्होंने प्रशासन को फोन किया लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। गेट का ताला नहीं खुलने पर गेट पर लगे ताले को माला पहनाई।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश में जब अग्रेजो का अत्याचार बढ़ गया था तब पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने एक आंदोलन चलाया और उस आंदोलन को उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का नाम दिया। जिसको अगस्त क्रांति दिवस भी कहते है। उन्होंने बताया आज अगस्त क्रांति दिवस की वर्षगांठ है। जिस तरह भारत में आज लोग स्वतंत्र होकर रह रहे हैं। यह सब वीर शहीदों की कुर्बानी और संघर्ष का प्रतीक है। इसलिए अगस्त क्रांति दिवस पर शहीदों को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि भजनलाल सरकार के शासन में शहीद स्मारक पर लॉक लगा हुआ है। ऐसे में भाजपा अपने आप को देश भक्त कहती है। शहीद स्मारक पर गंदगी का आलम और बारिश का पानी भरा हुआ हैं। कार्यक्रम के दौरान विधायक, पूर्व विधायक, पीसीसी पदाधिकारी व सदस्य, कांग्रेस विधानसभा प्रभारी, पूर्व सभापति, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला व ब्लॉक पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष पार्षद सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर