सोनीपत: प्रदेश के बेरोजगार को कांग्रेस देगी रोजगार: कुलदीप शर्मा

सोनीपत, 28 सितंबर (हि.स.)। गन्नौर में कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने कहा कि रेल

कोच नवीनीकरण फैक्ट्री में कोई गन्नौर के युवाओं को रोजगार नहीं मिला। युवा नशे की

ओर बढ़ रहे हैं। दस साल में कोई बड़ी यूनिट नहीं आई। इसलिए प्रदेश में युवा बेरोजगार

है कांग्रेस की सरकार आतेे ही युवाओं को रोजगार देगी।

वे शनिवार को अहीर

माजरा, भोगीपुर, राजलूगढ़ी, छोटी गढ़ी, भुर्री, पांची गुजरान, सरढाना समेत शहर में कई

जगहों पर जनसंपर्क कर गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के लिए वोट मांगा।

कांग्रेस सरकार बन रही है। इन युवाओं को नशे से दूर कर शिक्षा, रोजगार व खेलों तरफ

अग्रसर करने और गन्नौर में विकास कराने की जिम्मेदारी निभाएंगे। वहीं गन्नौर विधानसभा

में कांग्रेस व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के पक्ष में एनआरआई का एक दल शनिवार

को गन्नौर पहुंचा। दल में शामिल सदस्यों ने गन्नौर विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों का

दौरा कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल जात

पात व धर्म की राजनीति करती है। वहीं कांग्रेस सभी जाति, धर्मों व वर्गों के हित में

कार्य करती है। उन्होंने भी प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया। इस मौके

पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता सुरेंद्र दहिया, रणधीर मलिक, सुरेंद्र बैरागी, देवेंद्र सिंह

आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर