सिरसा: संगठन सृजन अभियान कांग्रेस की मजबूती के लिए बड़ा कदम: क्रिस्टोफर तिलक
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

सिरसा, 17 जून (हि.स.)। हरियाणा कांग्रेस में सशक्त संगठन तथा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत मंगलवार को डबवाली में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में एआईसीसी ऑब्जर्वर क्रिस्टोफर तिलक व प्रदेश पर्यवेक्षक शमशेर गोगी शामिल हुए।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक क्रिस्टोफर तिलक ने कहा कि राजनीति में आचार, व्यवहार, संगठन और प्रचार की अहम भूमिका होती है और कांग्रेस पार्टी के नेताओं का आचार, व्यवहार और प्रचार तो ठीक है, लेकिन हरियाणा में संगठन के अभाव के चलते हमें हार का मुंह देखना पड़ा, जिसको देखते हुए राहुल गांधी ने उन्हें हरियाणा भेजा है। तिलक ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं की बात सुनने के लिए यहां आए हैं और उसके बाद वे अपनी रिपोर्ट हाई कमान को भेजेंगे, जिसके बाद हरियाणा में मजबूत संगठन खड़ा किया जाएगा। उन्होंने डबवाली हलके को हरियाणा की राजनीति में अहम बताते हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के लिए काम करने हेतु उत्साहित किया।
डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहाग ने कहा कि हरियाणा में सशक्त संगठन तथा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए बड़े स्तर के नेताओं की नियुक्ति करना अपने आप में साबित करती है कि कांग्रेस हाई कमान मजबूत संगठन के निर्माण के लिए कितनी मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि सिरसा सहित पूरे हरियाणा में कांग्रेस हाई कमान ने बड़े स्तर के नेताओं को जिम्मेवारी देकर भेजा है जिसके चलते कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में मजबूत संगठन को लेकर आस की किरण जगी है।
पूर्व विधायक ने कहा कि चुनावी परिणाम के बाद मायूस कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आज के सम्मेलन ने नई ऊर्जा का संचार किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इतनी बड़ी संख्या में आज कार्यकर्ता एआईसीसी ऑब्जर्वर तथा प्रदेश पर्यवेक्षकों को अपने दिल की बात कहने के लिए आए हैं यह हर्ष की बात है और कार्यकर्ताओं के दिल की बात को सुनकर ही पार्टी हाईकमान कोई फैसला लेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma