सिरसा: कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें: क्रिस्टोफर तिलक
- Admin Admin
- Jun 15, 2025

सिरसा, 15 जून (हि.स.)। कांग्रेस के सृजन संगठन अभिान के तहत रविवार को सिरसा जिला के नाथूसरी चोपटा में ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में एआईसीसी के पर्यवेक्षक क्रिस्टोफर तिलक और कांग्रेसी नेता शमशेर सिंह गोगी शामिल हुए।
नाथूसरी चोपटा केशिव मंदिर धर्मशाला में आयोजित बैठक में पर्यवेक्षक क्रिस्टोफर तिलक ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का संदेश कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा। जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए मैं यहां कार्यकर्ताओं की राय लेने आया हूं।
यह फैसला कार्यकर्ताओं की राय पर आधारित होगा, ताकि जिलाध्यक्ष ऐसा हो, जो संगठन को मजबूती दे सके। बैठक में एक एक कार्यकर्ता ने पर्यवेक्षक से मुलाकात कर अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि विधायक, पूर्व विधायक, पार्षद, पूर्व पार्षद, चेयरमैन और पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भी राय ली जा रही है। यह पद पूरी तरह से पावरफुल और संगठन में अहम होगा।
उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष ऐसा हो, जो संगठन को मजबूती दे। उन्होंने कहा कि सक्रिय और जमीनी स्तर पर जुड़ा कार्यकर्ता ही जिलाध्यक्ष बनेगा। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि महिला, पिछड़ा वर्ग (बीसी) और अनुसूचित जाति (एससी) के कार्यकर्ताओं को संगठन में विशेष भागीदारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 30 जून तक सभी हलकों में बैठकें की जाएगी और उसके बाद रिपोर्ट एआईसीसी को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर कभी भी नए जिलाध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अगर संगठन मजबूत होगा तो कांग्रेस निश्चित रूप से भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। विधायक भरत सिंह बैनीवाल और सरपंच संतोष बैनीवाल सहित स्थानीय नेताओं ने बैठक में भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma