
धमतरी, 11 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास सहित विभिन्न स्थानों पर किए गए छापेमारी की कार्यवाही के विरोध में 11 मार्च को धमतरी में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का पुतला दहन किया गया।
कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रवर्तन निदेशालय को भारतीय जनता पार्टी का अनुसांगिक संगठन की भांति कार्य करने के मामले को लेकर विरोध जताया गया। कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से केंद्र सरकार एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकले इसके बाद गांधी मैदान पहुंचकर पुतला दहन किया गया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया लेकिन कांग्रेसियों ने पुतला फूंक दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ईडी ने आज जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है, चारों तरफ से घिरी हुई भाजपा ने हेडलाइन बदलने के लिए, देश का ध्यान टैरिफ, गिरती हुई अर्थव्यवस्था, वोटर्स लिस्ट फ्राड से भटकाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर पर ईडी की रेड करवा दी। ईडी का छापा केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध को उजागर करता है। भाजपा ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियों को विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है।
जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने सरकार पर आरोप लगाया कि हमारे नेताओं को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। हमारे नेताओं के खिलाफ उनके पास कोई सबूत नहीं है, सिर्फ परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। हमारे पूर्व मंत्री कवासी लखमा को भी जेल में डाल दिया गया है। उनके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।
पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर राजनीतिक विरोधियों की आवाज को कुचलने मेें जुटी है। सरकारी मशीनरियो का दुरुपयोग कर चुनाव जीत के बाद अपनी नाकामी छुपाने निम्न स्तर के कृत्यों का सहारा ले रही है। पूर्व अध्यक्ष दुग्ध महासंघ विपिन साहू ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ईडी को विपक्ष के लिए हथियार की तरह उपयोग करने का काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी वाशिंग मशीन की तरह है जहां अपराधियों के शामिल होने के बाद वह सभी अपराध मुक्त हो जाते हैं। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नाहर ने कहा की भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है।
इस दौरान जिला कांग्रेस महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी आलोक जाधव, अमरदीप साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, अखिलेश दुबे, घनश्याम साहू, राजू साहू, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, सेवादल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू, राजू साहू, वरिष्ठ नेता अरविंद दोषी, रामनाथ यादव, पार्षद दीपक सोनकर, ऋषभ ठाकुर, विशु देवांगन, जनपद सदस्य बृजेश जगताप, भागी ध्रुव, रामेश्वरी कोसरे, पूर्व पार्षद राजेश ठाकुर, राजेश पाण्डेय, सोमेश मेश्राम, सुनील सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा