युवाओं को रोजगार के साथ खेल से जोड़े, योजनाओं का दें लाभ : सांसद
- Admin Admin
- Nov 19, 2025


रामगढ़, 19 नवंबर (हि.स.)। रामगढ़ जिले में युवाओं को रोजगार के साथ खेल से भी जोड़ें। उन्हें विकास योजनाओं का लाभ दें, तभी समाज का उत्थान होगा। यह बातें बुधवार को समाहरणालय में आयोजित डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट को-ऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (दिशा) की बैठक में सांसद मनीष जायसवाल ने कही। सांसद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और विकास योजनाओं की समीक्षा हुई। पोटो हो खेल विकास योजना के तहत संचालित खेल मैदानों की सूची मांगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल की दिशा में आगे बढ़ाने का निर्देश दिया।
सभी योजनाओं का योग्य लाभुकों को दें लाभ
सांसद ने जेएसएलपीएस से संचालित सखी मंडलों को मजबूत करने, रोजगार से अधिक से अधिक जोड़ने को का निर्देश दिया। विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मर की मररम्मति, नए कनेक्शन को त्वरित निष्पादित करने का निर्देश दिया। सामाजिक सुरक्षा शाखा अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय और राज्य पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया। मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत लाभुकों को आ रही परेशानियों को दूर करने को कहा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क समस्याओं पर विशेष ध्यान देने को कहा।
शिक्षा अभियान पर सांसद ध्यान देने का दिया निर्देश
सांसद के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित प्रोजेक्ट इंपैक्ट, पाठ्यपुस्तक वितरण, पोशाक, डीबीटी आदि की जानकारी लेते हुए ससमय कार्यों को संचालित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने मध्यान भोजन को लेकर विद्यालयों में निर्धारित रोस्टर का अनुपालन सुनिश्चित करने, सभी विद्यालयों की दीवारों पर मध्यायन भोजन का रोस्टर अंकित होना सुनिश्चित करने को कहा। समेकित बाल विकास योजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा के क्रम में सांसद ने वर्तमान में सरकारी भवनों तथा निजी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों की जानकारी ली।
स्वास्थ्य विभाग की योजना पर हुई चर्चा
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सांसद की ओर से सदर अस्पताल रामगढ़ सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली गई। मौके पर उन्होंने सामान्य डिलीवरी आदि का प्रचार प्रसार करने, नियमित टीकाकरण अभियान, ट्रॉमा सेंटर को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ से वर्तमान में जिले के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित जलापूर्ति योजनाओं की जानकारी ली गई। एनएचएआई के अधिकारियों से चूट्टूपालू घाटी में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर सांसद द्वारा कार्यों को गंभीरता से लेने तथा तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



