
भागलपुर, 12 जून (हि.स.)। भागलपुर में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक अजीत शर्मा के नेतृत्व में राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ज़ोरदार प्रदर्शन किया। नौकरी दो या सत्ता छोड़ो के नारों के साथ कांग्रेस के नेता और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए।
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला समाहरणालय के मुख्य गेट पर जमकर नारेबाजी की और गेट के सामने धरने पर बैठ गए। हालात बिगड़ता देख पुलिस ने समाहरणालय का मुख्य गेट बंद कर दिए। जिसके बाद युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ता समाहरणालय के गेट पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने प्रदर्शन को विधि व्यवस्था में बाधा मानते हुए कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी।
प्रदर्शन के बाद पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार झा, सोनी अंसारी, डॉ अभय आऩंद, बिपिन बिहारी यादव, सौरभ पारिख सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर