-प्रेम प्रसंग में लड़की के पिता ने करायी थी हत्या
पूर्वी चंपारण,13 जनवरी(हि.स.)। पिपरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी अजीत हत्याकांड का खुलासा खुद हत्यारोपित ने थाना में आत्मसमर्पण कर किया है । आत्मसमर्पण करने वाला आरोपित पिपरा थाना क्षेत्र के महुआवा गांव निवासी विनोद प्रसाद है।उक्त जानकारी देते एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूछताछ के दौरान विनोद प्रसाद ने कई अहम खुलासा किया है। इसके आधार पर हत्या में शामिल मुख्य बदमाश महुआवा गांव निवासी गोलू कुमार की तलाश में छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही घटना में शामिल अन्य बदमाशों को भी चिंहित किया जा रहा है।हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है।
साजिशकर्ता विनोद प्रसाद ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि उसने अपनी पुत्री की शादी दिसंबर माह में तय किया था। शादी तय होने के बाद अजीत कुमार लगातार फोन कर व ह्वाट्सएप के माध्यम से उसकी पुत्री के जीवन को बर्बाद करने की धमकी देता था। 14 नवंबर को भी उसने कॉल कर धमकी दिया था।इसको लेकर भी उसने कई बार अजीत को समझाया था लेकिन वह नहीं मान रहा था।जिसके बाद उसने अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए गोलू नामक एक अपराधी को एक लाख रुपए एडवांस में देकर उसकी हत्या करा दिया और शव को मिट्टी में दफन करवा दिया था।उल्लेखनीय है,कि 45 दिनो से लापता अजीत का शव बीते शनिवार को बरामद किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार