आरक्षक की माेटरसाइकिल अनियंत्रित हाेकर ट्रांसफार्मर से टकराई, माैत

दुर्ग, 26 दिसंबर (हि.स.)। दुर्ग के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में बुधवार देर रात सड़क हादसे में एक पुलिस आरक्षक की मौत हो गई। आरक्षक उपेंद्र तिवारी दुर्ग आईजी ऑफिस में पदस्थ था। ड्यूटी से घर लौटने के दौरान आरक्षक की माेटरसाइकिल सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से टकरा गई। दुर्घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया।

सूचना के बाद सुपेला और स्मृति नगर पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची और 112 और 108 एंबुलेंस से उपेंद्र को बेहोशी की हालत में ही तुरंत चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके शव को दुर्ग स्थित मरचुरी में रखवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया है।

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने आज गुरुवार काे बताया कि उपेंद्र तिवारी माेटरसाइकिल सीजी 07 एडब्ल्यू 2208 से बुधवार देर रात अकेले मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरि नगर स्थित अपने घर जा रहा था। आरक्षक हरि नगर से थोड़ा पहले क्रिश दाे होटल के पास पहुंचा, वहां सड़क किनारे लगे ट्रांसफर्मर से टकरा गया। इसके बाद उपेंद्र नाली में गिरा और उसका सिर फट गया। बहुत अधिक रक्त बह जाने से वह बेहाेश हाे गया। आसपास के लाेगाें ने तुरंत 112 काे व पुलिस सूचित किया। सूचना पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डाँक्टराें ने मृत घाेषित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर