जमरानी बांध परियाेजना का 800 मीटर टनल निर्माण पूरा , कैंचीधाम बाइपास का निर्माण भी हुआ पूरा

-जिलाधिकारी ने की नैनीताल में विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा, दिए तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश

नैनीताल, 19 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में निर्माणाधीन प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की और सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराने के स्पष्ट निर्देश दिए। समीक्षा में जमरानी बांध परियोजना, भवाली-सेनिटोरियम-कैंचीधाम बाईपास, नैना देवी मंदिर सौंदर्यीकरण तथा अन्य सड़क सुधार कार्य मुख्य रूप से शामिल रहे।

जमरानी बांध परियोजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने टनल निर्माण, भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास, मुआवजा वितरण, नहर सुधार, विद्युत लाइन बिछाने तथा अमृतपुर-कैलाश द्वार से बांध स्थल तक 8 किमी सड़क निर्माण की स्थिति की जानकारी ली। परियोजना महाप्रबंधक महेश खरे ने बताया कि अब तक 800 मीटर टनल निर्माण पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन के कार्य लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह प्रदेश की अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसे जून 2029 में पूर्ण करना अनिवार्य है। उन्होंने बांध प्रभावित परिवारों हेतु किच्छा में निर्माणाधीन कॉलोनी की प्रगति की भी समीक्षा की और भवन निर्माण में तेजी लाने को कहा। अमृतपुर-कैलाश द्वार से बांध स्थल तक आठ किलोमीटर मार्ग के डामरीकरण हेतु बड़ी गाड़ियों का संचालन कुछ समय रोकने पर विचार करने तथा 15 दिन में सड़क कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए। 32 केवी विद्युत लाइन बिछाने में स्थानीय विवादों के कारण बाधा की जानकारी पर उन्होंने उपजिलाधिकारी, परियोजना महाप्रबंधक और विद्युत विभाग को ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर समस्या का समाधान कर कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

बैठक में भवाली-सेनिटोरियम से रातीघाट तक कैंचीधाम बाईपास की समीक्षा में लोक निर्माण विभाग ने बताया कि 18.02 किलोमीटर सड़क में आठ किलोमीटर मार्ग डामरीकरण सहित पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष भाग में कटिंग, सुरक्षा दीवार निर्माण व कलमठ कार्य प्रगति पर है। सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने हेतु 74 मीटर स्पान पुल की डीपीआर शासन को भेजी गई है। जिलाधिकारी ने शीघ्र स्वीकृति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कैंचीधाम क्षेत्र में पार्किंग, पैदल पुल, पाथवे तथा ध्यान केंद्र निर्माण की प्रगति की समीक्षा में लोक निर्माण विभाग ने बताया कि 40 करोड़ में से 45 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने सभी निर्माण समय पर पूर्ण करने को कहा।

वहीं नैना देवी मंदिर परिसर में मानस खंड मंदिर माला योजना के अंतर्गत चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 11 करोड़ की परियोजना का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। इसके साथ ही मल्लीताल, तल्लीताल सहित प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण व चौड़ीकरण की भी प्रगति पर चर्चा की गई। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को पाले या किसी कारण सड़क क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भवाली बाईपास पर निर्माणाधीन मोटर पुल तथा सेनेटोरियम-भीमताल बाईपास व पदमपुरी-धानाचूली सड़क सुधारीकरण की स्थिति की भी विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, महाप्रबंधक महेश खरे, उप महाप्रबंधक ललित कुमार, अधिशासी अभियंता रत्नेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर