नैनीताल, 14 जनवरी (हि.स.)। नगर के चिड़ियाघर क्षेत्र में वाहनों के सुगम आवागमन के लिये लोक निर्माण विभाग ने चिड़ियाघर के मोड़ से से कैलाखान तक 1.3 किलोमीटर लंबे एकल मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बताया गया है कि इस मार्ग के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत हुए है।
लोनिवि के सहायक अभियंता विवेक धर्मशक्तू ने बताया कि इस सड़क का निर्माण पर्यावरणीय मानकों और अन्य आवश्यक शर्तों का पूर्ण पालन करते हुए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सड़क चिड़ियाघर क्षेत्र की याताया समस्या का समाधान करने की दिशा में एक सकारात्मक और दूरगामी पहल है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी