राजस्थान में रोड ओवर ब्रिज व रोड अण्डर ब्रिज के निर्माण कार्य प्रगति पर
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

जयपुर, 19 मार्च (हि.स.)। भारतीय रेलवे द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। लोकसभा सत्र के दौरान सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला के प्रश्न के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे नेटवर्क विस्तार के तहत नई लाइन, दोहरीकरण और गेज परिवर्तन के कार्यों को तेज किया गया है।
रेल मंत्री ने बताया कि 01 अप्रैल 2024 तक भारतीय रेलवे में 7.44 लाख करोड़ रुपये की लागत से 44,488 किलोमीटर लंबी रेल परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। इसमें राजस्थान की 32 रेल परियोजनाओं को भी शामिल किया गया है, जिनकी कुल लागत लगभग 51,814 करोड़ रुपये है और इनके तहत 4,191 किलोमीटर लंबी नई लाइन, दोहरीकरण और गेज परिवर्तन के कार्य किए जा रहे हैं। रेलवे बजट 2025-26 में राजस्थान को 9,959 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो वर्ष 2009-14 के औसत 682 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की तुलना में 14 गुना अधिक है।
रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे में लेवल क्रॉसिंग के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया निरंतर जारी है। इससे ट्रेन संचालन की सुरक्षा बढ़ाने और सड़क उपयोगकर्ताओं को सुगम यातायात उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है।
राजस्थान में 01 फरवरी 2025 तक 547 रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, जिन पर 5,213 करोड़ रुपये की लागत आएगी। झुंझुनू संसदीय क्षेत्र में चार रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज परियोजनाएं विभिन्न चरणों में कार्यान्वित की जा रही हैं। रेलवे द्वारा की जा रही ये महत्वपूर्ण परियोजनाएं राजस्थान में यातायात और परिवहन सुविधाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव