अनियंत्रित होकर कंटेनर ट्रक पलटी, लगी आग

नवादा, 31 मार्च (हि.स.)। पटना-रांची रोड एनएच 20 रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली के हदहदवा पुल के समीप सोमवार को झारखंड की ओर से आ रही कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसके बाद चालक किसी प्रकार से निकलने में सफल रहा और इसी बीच देखते ही देखते कंटेनर में अचानक आग लग गई।

कंटेनर चालक जबतक कुछ समझ पाता तबतक कंटेनर ट्रक धू धू कर जलने लगी।आग लगने की सूचना तुरंत रजौली थाना को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड की दोनों गाड़ियां मौके पर पहुंचकर घंटो तक आग पर काबू पानी के लिए मसकत करते नजर आए ।लेकिन तबतक आग बेकाबू हो गया था। और आग बुझाने के दौरान दोनों गाड़ी का पानी खत्म हो गया। फिर से फायर ब्रिगेड की टीम पानी भरकर लाई और फिर से आग बुझाने में जुट गई है।

मौका पाकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।आग लगने की घटना के बाद घाटी में दोनों तरफ गाड़ी की घंटे तक लंबी कतार लग गई। सड़क दुर्घटना में घायल चालक को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर स्नेहल ने प्राथमिक उपचार किया और खतरे से बाहर बताया।

घायल चालक की पहचान बिहार के मोतिहारी के रहने वाला कुंदन कुमार है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो गाड़ी अनियंत्रित होकर जब पलटी तो उसका डीजल का टैंक फट गया और डीजल सड़क किनारे बहने लगा। जिससे पूर्व से ही जंगल में लगी आग डीजल के ही सहारे गाड़ी तक पहुंच गई ।देखते ही देखते गाड़ी जलना शुरू हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर