पद्म श्री सम्मानित पेंटिंग कलाकार गोदावरी दत्त के निधन से मिथिलांचल मर्माहत: संजय झा

मधुबनी, 14 अगस्त (हि.स.)। जिला के राजनगर प्रखंड के रांटी गांव निवासी पद्म श्री सम्मानित पेंटिंग कलाकार गोदावरी दत्त के निधन पर निरंतर शोक संवेदना जारी है।पूर्व मंत्री राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि श्रेष्ठ पेंटिंग कलाकार गोदावरी दत्त मधुबनी मिथिला पेंटिंग के क्षेत्र में नित नए आयाम से तुलिका संवर्धन करती रही। मिथिला पेंटिंग के क्षेत्र में ध्वज फहराती कलाकार गोदावरी दत्त का नाम विदेश तक ख्यातिलब्ध रहा।मिथिलांचल की हृदयस्थली मधुबनी कला एवं संस्कृति के लिए प्राचीन काल से ही शीर्ष उत्कृष्ट स्थल के रूप में चर्चित रही है।वर्ष 2019 में गोदावरी दत्त को मिथिला पेंटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस पर उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति के हाथों यह सम्मान मिला। कलाकार गोदावरी दत्त को मिथिला पेंटिंग के करतब पर दर्जन से उपर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।अप्रतिम मनोभाव कलात्मक कृतियों से इनको क्रमशः विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया गया।

गोदावरी दत्त वर्ष 1973 में बिहार सरकार से शिल्प पुरस्कार प्राप्त की।वर्ष 1980 में राष्ट्रपति से राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुकी हैं, जबकि वर्ष 2006 में शिल्प गुरु अवार्ड से भी उन्हें नवाजा जा चुका है।जर्मनी में उरकुंडे प्रदर्शनी उन्होंने 1985 में लगाया था। जापान में भी उनकी प्रदर्शनी 1990-91 व 92 में लगाई जा चुकी है। 1991 में उन्हें जापान सरकार ने भी सम्मानित किया था। पारिवारिक पृष्ठभूमि में (82) वर्षीय गोदावरी दत्त का जन्म एक निम्न मध्यम वर्गीय कायस्थ परिवार में दरभंगा के लहेरियासराय में 1930 में हुआ था। इनका विवाह मधुबनी के रांटी गांव में स्व.उपेंद्र दत्त से हुई। जहां से उनकी पेंटिंग्स की यात्रा शुरू हुई। परिवार में एक लड़के हेमचंद्र दत्त हैं, जो ग्रामीण बैंक से अवकाशप्राप्त हुए हैं।

गोदावरी दत्त मिथिलांचल के सुदूरवर्ती गांव जितवारपुर के बाद ऐसी तीसरी कलाकार हैं। जिन्हें पद्मश्री से नवाजा गया है। इससे पूर्व जिला के रहिका प्रखंड के जितवारपुर गांव की सीता देवी व बौआ देवी को पेंटिंग कलाकार के रूप में पद्म श्री पुरस्कार मिल चुका है।गोदावरी दत्त के निधन पर जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी सहित जन प्रतिनिधियों व समाज के गणमान्य लोगों ने कलाकार गोदावरी दत्त के निधन पर दुखद संवेदना प्रकट किया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा / चंदा कुमारी

   

सम्बंधित खबर