संविदा कर्मियों को मिले राज्य सरकार की भाँति सुविधाएँ: भरत अवस्थी
- Admin Admin
- Nov 22, 2024
- 13 दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में कर्मचारी, शिक्षक व पेन्शनर्स भरेगें हुँकार
कानपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुरानी पेन्शन बहाली ,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में आंदोलन हेतु तैयारी बैठक राजकीय पॉलिटेक्निक सभागार में सम्पन्न हुई। यहां पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ,शिक्षकों व पेन्शनर्स के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।
जिला मन्त्री इं.कोमल सिंह ने कहा कि पुरानी पेन्शन कर्मचारी शिक्षक के बुढ़ापे का सहारा है, जिसे सरकार को तत्काल बहाल कर देनी चाहिये। आठवाँ वेतन आयोग का गठन जो एक वर्ष पूर्व गठन हो जाना चाहिए था,लेकिन अभी तक गठन भी नहीं किया गया है। बैठक में रोडवेज विभाग के निजीकरण का भी पुरज़ोर विरोध किया गया। सरकार से यह माँग की गई कि निजीकरण बंद किया जाए।
भरत अवस्थी ने कहा कि संविदा कर्मियों को राज्य सरकार की भाँति सुविधाएँ दी जाए। पंचायत सफाई कर्मियों की सेवा नियमावली बना उन्हें पदोन्नति दी जाए। बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह,चेयरमैन संघर्ष समिति साहब सरताज, सम्प्रेक्षक मंजूरानी कुशवाहा, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी,अमित पांडेय, अरशद हलीम, आलोक यादव, योगेन्द्र कुमार सिंह, डॉ.राम कुमार त्रिपाठी, एसएमजेड नकवी, दिलीप सैनी, विनोद दीक्षित, विमल वर्मा, अटल पाल, बृजेश कटियार, ज्योत्सना सिंह आदि उपस्थित रहे।
भवदीय
*राजाभरतअवस्थीअध्यक्ष,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश कानपुर नगर*
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह