सोनीपत में जातिगत टिप्पणी से विवाद, घर में घुसकर हमला पांच घायल
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

सोनीपत, 16 मार्च (हि.स.)। सोनीपत के एक गांव में जातिगत टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के
बाद दबंगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। इस घटना में पिता-पुत्र समेत पांच लोग घायल
हो गए। पुलिस ने थाना कुंडली में एससी, एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
खेड़ी
मनाजात निवासी दीपक ने बारोटा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई जिसने बताया कि 14 मार्च
को शाम को वह और रवि सफियाबाद के अंडरपास पर खड़े थे, तभी किसी बात को लेकर कहासुनी
हो गई। मामला वहीं सुलझ गया, लेकिन कुछ देर बाद अपीन और विकास वहां पहुंचे, और उनके
साथ शराब के नशे में धुत अमित व संजय भी आ गए।
अमित
ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपीन को थप्पड़ मार दिया। जब अन्य लोगों ने
बीच-बचाव किया, तो अमित ने धमकी देकर वहां से चला गया। रात में जब दीपक अपने साथियों
अपीन, विकास और मनीष के साथ घर पर बैठा था, तभी अमित अपने भाई सन्नी, पारस, अमन और
लोकेश के साथ घर में घुस आया। आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडों
और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
अमित
ने दीपक के बाएं हाथ के अंगूठे पर हमला किया। सन्नी ने अपीन के दाहिने हाथ पर वार किया।
अमन ने विकास को चोट पहुंचाई। पारस ने वजीर के सिर पर प्रहार किया। तो लोकेश ने मनीष
के दाहिने पैर पर वार किया। शोर मचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
पुलिस
को नागरिक अस्पताल, सोनीपत से सूचना मिली कि घायल मनीष की हालत गंभीर होने के कारण
उसे बीपीएस खानपुर कलां रेफर किया गया है। एएसआई सतपाल सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों
के बयान दर्ज किए। मनीष को चार चोटें आईं जबकि दीपक को दो चोटें लगीं। अपीन, वजीर और
विकास को भी गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया
है और छानबीन जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना