कन्वेंशन सेंटर का नाम पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम होगा : महापौर
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

कानपुर, 03 जून (हि.स.)। नगर निगम सदन की बैठक में मंगलवार को 11 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। इसके साथ ही कन्वेंशन सेंटर का नाम पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर रखे जाने पर मोहर लगाई गई। साथ ही हर एक वार्ड में गली नंबर मोहल्ले के पता लिखे हुए स्टील के बोर्ड लगाने का भी प्रस्ताव पास हुआ है।
दोपहर के समय शुरू हुए सदन के दौरान पार्षदों ने अपनी मांगों को लेकर कुछ हंगामा भी किया। जिसमें आरोप लगाया गया कि बीते छह महीने में वार्डों में लाइटों की व्यवस्था की गई थी। जो आधे से ज्यादा खराब पड़ी हुईं हैं। सोलर लाइटों की प्लेट भी खराब हो गई है। कर्मचारी लाइटों को दुरुस्त करने की बजाय भैरव घाट स्थित सर्विस सेंटर ले जाते हैं और लाइट वापस भी नहीं आती है।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस कंपनी की लाइट खराब हो रही हैं। उसे ब्लैकलिस्टेड कर अगले तीन दिनों के भीतर इन लाइटों को सही किया जाए।
महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि कुल मिलाकर 11 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है। जिनमें प्रमुख रूप से हाउस टैक्स भुगतान पर 31 जुलाई तक दस प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है। साथ ही शहर में बना रहे कन्वेंशन सेंटर का नाम पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव पास हुआ है। शहर में ऐसे कई पुल हैं। जहां पतंग के मांझे की वजह से कई दुर्घटना हो जाती हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए पुल के सहारे मोटी तारे डाली जाएगी। जिससे कि पतंग की डोर रेलिंग तक ना आ सके और राहगीरों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
इसके अलावा पार्कों में बाउंड्री वॉल के साथ एक बड़ा और एक छोटा गेट लगाने प्रत्येक वार्ड में गली नंबर मोहल्ला पता लिखा हुआ स्टील का बोर्ड लगाने का प्रस्ताव पास हुआ है। नामांतरण शुल्क को लेकर महापौर ने बताया कि मामला कोर्ट में है। कोर्ट जैसे ही आदेश करेगा उसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप