चिरमिरी टॉप चकराता में वन पंचायतों का महाधिवेशन

-महाधिवेशन में वनाग्नि रोकथाम का लिया गया संकल्प

देहरादून, 19 मार्च (हि.स.)। चिरमिरी टॉप, चकराता में नव गठित वन पंचायतों के महाधिवेशन में वनाग्नि रोकथाम और जंगल से जनकल्याण के लिए सामूहिक संकल्प लिया गया। इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड के जंगल न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, बल्कि मानवता के लिए भी अनमोल धरोहर हैं। वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए जनभागीदारी आवश्यक है। इसके लिए ग्राम, जिला और शासन स्तर पर कमेटियां गठित कर वन पंचायतों को सशक्त किया जा रहा है।

वन मंत्री ने घोषणा की कि वनाग्नि बुझाने में सहयोग करने वालों को 51 हजार, 75 हजार और 1 लाख रुपये तक का पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि जलवायु संतुलन बनाए रखने के लिए वनों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि वनाग्नि सुरक्षा को लेकर देहरादून जिले में 200 वन पंचायतों को सक्रिय करवाया गया है। उन्होंने कहा कि वनाग्नि की रोकथाम में स्थानीय लोग फस्ट रिस्पोंडर की भूमिका निभाते है। लोकल व स्थानीय होने के चलते उन्हें अपने आसपास के भौगोलिक क्षेत्र के बारे में सबसे अधिक और सटीक जानकारी रहती है। उनकी मदद से हम अपने वन और पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते है।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने कहा कि वन पंचायत का कॉन्सेप्ट केवल हमारे ही प्रदेश में है, इस परिप्रेक्ष्य में वन पंचायत का महाधिवेशन किया गया। महाधिवेशन में एफआरआई के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी वीके धवन, रेंज आफिसर्स शिव प्रसाद गैरोला और वन विभाग के अधिकारियों ने वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम व प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण दिया।

10 वन पंचायतों को मिली फायर किट

वन पंचायत नाडा के सरपंच हरीश, काण्डोई के आनंद सिंह, सावरा के जयपाल सिंह, सैंज के माही राणा, डेरियो के केशर सिंह, लखवाड के प्रताप सिंह, कोदी भौदी के ह्रदय सिंह, अतलेऊ के जय सिंह, फनार के हयान सिंह और रायगी के सरपंच तिलक सिंह को फायर किट प्रदान की गई।

उत्कृष्ट कार्य 10 वन पंचायत सरपंच सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन पंचायत सरपंच संतराम, चौतराम, रामलाल सेमवाल, मदन सिंह, रघुवीर सिंह, अजीत सिंह, नवीन तोमर, केशर सिंह चौहान, अतर सिंह चौहान, और सरपंच अनिता शामिल है।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर