जयपुर, 16 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान पुलिस अकादमी में 19 सितंबर को एक ऐतिहासिक और भव्य दीक्षांत परेड समारोह आयोजित होगा। इस अवसर पर आरपीएस (प्रोबेशनर्स) बैच संख्या 55 के युवा अधिकारी औपचारिक रूप से पुलिस सेवा में शामिल होकर राष्ट्र और समाज की सुरक्षा का दायित्व संभालेंगे।
समारोह का आयोजन अकादमी के परेड ग्राउंड में सुबह 8:30 बजे से होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राजस्थान भजन लाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वे परेड का निरीक्षण करेंगे और नवनियुक्त अधिकारियों से संवाद कर उन्हें कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना के साथ काम करने के लिए प्रेरित करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



