बच्चों को नैतिक मूल्यों व संस्कारों की अत्यंत आवश्यकता : डॉ. जगबीर
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

बाल भवन का दीक्षांत समारोह आयोजित, बच्चां ने पेश किए कार्यक्रमहिसार, 28 मार्च (हि.स.)। राज्य सूचना आयुक्त डॉ. जगबीर सिंह ने कहा है कि बच्चों का शैक्षणिक विकास तभी पूर्ण होता है जब उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने का अवसर दिया जाए। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की तुलना अन्य बच्चों से न करें, क्योंकि इससे बच्चों के मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और वे मानसिक रूप से दबाव महसूस करने लगते हैं।डॉ. जगबीर सिंह शुक्रवार को बाल भवन में आयोजित वार्षिक दीक्षांत समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों व अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाशवाणी केंद्र, हिसार के निदेशक पवन कुमार ने की। समारोह में बाल भवन स्कूल के विद्यार्थियों को उनकी वार्षिक उपलब्धियों के आधार पर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. जगबीर सिंह ने 20 बच्चों को मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया, जबकि पांच बच्चों को उनकी अटेंडेंस के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त, बाल भवन में संचालित फैशन डिजाइनिंग और ब्यूटीशियन सेंटर की दो-दो छात्राओं को भी उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों के साथ फोटो सत्र में भाग लिया और उनकी उपलब्धियों की सराहना की।मुख्य अतिथि डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को नैतिक मूल्यों और संस्कारों की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा और खेलों में बढ़-चढक़र भागीदारी को प्रोत्साहित किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि वे अपने बच्चों का समग्र विकास चाहते हैं, तो बाल भवन नर्सरी स्कूल में उनका दाखिला अवश्य कराएं। बाल भवन में बच्चों को आधुनिक शिक्षा, संस्कार और विविध गतिविधियों के माध्यम से संपूर्ण रूप से तैयार किया जाता है, जिससे उनका आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास मजबूत होता है।बाल भवन नर्सरी स्कूल, हिसार में ढाई वर्ष से आठ वर्ष तक की आयु के बच्चों को प्री-नर्सरी, लोअर नर्सरी, अपर नर्सरी और कक्षा-1 में प्रवेश दिया जाता है। स्कूल द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों में शामिल किया जाता है। दीक्षांत समारोह में जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने स्कूल की गतिविधियों, शैक्षणिक उपलब्धियों और बच्चों के विकास से जुड़ी जानकारी विस्तारपूर्वक साझा की। उन्होंने बताया कि बाल भवन स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।इस अवसर पर जिला बाल कल्याण परिषद की आजीवन सदस्या कुलदीप सत्यावती, सीआर लॉ कॉलेज, हिसार के प्रिंसिपल डॉ. कृष्ण कुमार काजल, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, हिसार के प्रधान रविंद्र शर्मा, एडीए राकेश दुग्गल, एडवोकेट नरेश कुमार, एडवोकेट मनोज कुश, बजरंग इंदल और दयानंद महाविद्यालय, हिसार के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर