कॉरपोरेट हॉस्पीटल डॉक्टर के परिजनों को भी ठगने से नहीं आ रहे बाज
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

रांची, 12 मार्च (हि.स.)। रांची के सदर अस्पताल के तेज तर्रार सर्जन डॉक्टर अजीत के पिताजी के इलाज के नाम पर 15 घंटे के आसपास में ही 50 हजार से ऊपर का बिल बनाने का मामला प्रकाश में आया है।
डॉक्टर अजीत ने बताया कि जब मैं ऑपरेशन में था तो मेरे पिताजी की तबीयत थोड़ी खराब हुई। उन्हें परिजन नजदीक के अस्पताल रामप्यारी सुपर स्पेशलिटी हरिहर सिंह रोड में लेकर गए। जहां उनका इलाज डॉक्टर राजीव रंजन के अंदर में शुरू हुआ। वहां इमरजेंसी में बताया गया कि उनके पास सीएपीएफ कार्ड है, तो टीपीए वाले ने बोला कि यहां पर आपका सरकारी (सीजीएचएस) दर पर इलाज होगा। दो बोतल पानी चढ़ाने के बाद वह पूरे होश में आ गए,तभी मैं भी वहां पहुंच गया।
वहां उपचार कर रहे चिकित्सक से बोला कि इनका मेदांता में इलाज कैशलेस हो जाएगा। परंतु डॉक्टर के समझाने पर उन्हें आईसीयू में छोड़ दिया। अगले दिन जब सुबह बिल के बारे में पूछा तो दोपहर में बताया जाएगा, जब दोपहर में पूछा गया तो बताया कि आपका 47 हजार का बिल है, इसमें और अभी जुटेगा।
उन्होंने बताया कि जब सुबह पिताजी को देखने गए तो उनकी बीपी ठीक थी। अनुरोध किया कि उनको छुट्टी दे दी जाए। इसके बाद भी बहुत मुश्किल से अपने पिता को मेदांता लेकर गये।बताया कि पिताजी के पैर में सुजन भी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे