न‍िगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने बुधवारी बाजार का निरीक्षण क‍िया

कोरबा, 1 जुलाई (हि.स.)। कोरबा शहर के बुधवारी बाजार के दिन अब एक बार फिर बहुरेंगे, बाजार का कायाकल्प होगा, व्यवस्थाएं सुधरेंगी तथा अव्यवस्था व गदंगी दूर होंगी। आज न‍िगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने बुधवारी बाजार का सघन रूप से निरीक्षण कर बाजार के पसरों की मरम्मत करने, पुराने शेडों को बदलने, सम्पूर्ण बाजार के चारों ओर वाल व ग्रील स्थापित कर सीमांकित, सुरक्षित व व्यवस्थित करने संबंधी कार्यो का प्रस्ताव तैयार कराने तथा नियमित सफाई कार्य करने व व्यवस्थाओं पर सतत नजर रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, जोन कमिश्नर भूषण उरांव व प्रकाश चन्द्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर