फरीदाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम के कराधान विभाग फरीदाबाद जोन-टू और बल्लभगढ़ जोन में प्रॉपर्टी टैक्स की बड़ी बकाया राशि वाले प्रॉपर्टी मालिकों की यूनिटें सील की गई हैं। नगर निगम द्वारा यह सीलिंग की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। बता दें कि निगम द्वारा पहले ही प्रॉपर्टी के बकाया टैक्स मालिकों को नोटिस दिए जा चुके थे लेकिन उसके बाद भी कुछ लोगों ने टैक्स जमा नहीं कराया था। मंगलवार आज सेहतपुर और रोशन नगर में तीन यूनिट सील की गई है जबकि बल्लभगढ़ जॉन में दो यूनिट सील की गई है। निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्लिन रविंद्र पाटिल ने सभी क्षेत्रीय एवं कर अधिकारियों को इस मामले में दिशा निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों के पास प्रॉपर्टी टैक्स की बड़ी राशि बकाया है उन्हें तुरंत प्रभाव से सील किया जाए और यह अभियान लगातार जारी रखें। नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने आमजन से अपील की कि वह समयानुसार अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं। ताकि वह निगम द्वारा की जाने वाली आगामी कार्यवाही से बच सके। उन्होंने कहा की नगर निगम को प्राप्त होने वाला यह टैक्स शहर के विकास के लिए प्रॉपर्टी मालिको से लिया जाता है। समय पर टैक्स जमा होगा तो शहर का विकास भी तेज गति के साथ होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर