निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, दूसरे दिन भी दानीटोला मार्ग में चली कार्रवाई
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

धमतरी, 11 मार्च (हि.स.)। नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। सोमवार के बाद मंगलवार 11 मार्च को शहर के दानीटोला वार्ड में नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने निकाली। नगर निगम की टीम नहर नाका चौक से विजडम स्कूल तक निकली, जहां पर ज्यादातर लोग खुद से ही अतिक्रमण हटाते दिखाई दिए।
धमतरी शहर में हर सड़क में अतिक्रमण है, जिस पर बीच-बीच में कार्रवाई भी की जाती है। नगर निगम के अतिक्रमण हटाने का असर दिखने लगा है। मंगलवार को निगम की टीम ने उपायुक्त पीसी सार्वा के नेतृत्व में नहर नाका चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक दोबारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की, लेकिन इस बार स्थिति पहले से अलग थी। जहां बीते दिन प्रशासन को अतिक्रमण हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, वहीं मंगलवार को अधिकांश दुकानदार और ठेलेवाले खुद ही अपना सामान हटाते नजर आए। निगम की इस कार्रवाई का सकारात्मक प्रभाव यह रहा कि लोग अब नियमों का पालन करने के लिए आगे आ रहे हैं और अवैध रूप से फैलाए गए सामान को स्वेच्छा से समेट रहे हैं। सोमवार को की गई व्यापक कार्रवाई के तहत नगर निगम ने कई अवैध कब्जों को हटाया था, जिससे स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया था। इस सख्ती का ही असर था कि मंगलवार को निगम टीम के पहुंचने से पहले ही अतिक्रमण करने वाले अपने ठेले और दुकानें व्यवस्थित करने लगे।
निगम आयुक्त प्रिया गोयल का कहना है कि, यह अभियान केवल एक दिन के लिए नहीं है, बल्कि इसे समय-समय पर लगातार किया जाएगा। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा उत्पन्न न हो।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा