रोहतक में पेयजल व सीवर की समस्या के निदान को व्हाटसएप ग्रुप से जुडेंगे पार्षद व अधिकारी
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

जिला प्रशासन की नई पहल, पार्षदों ने सराहा, बोले, अधिकारी नहीं करते थे सुनवाई
संयुक्त आयुक्तों के नेतृत्व में वार्डो में पैदल जाएगी टीम, प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान करने के निर्देश
रोहतक, 22 अप्रैल (हि.स.)। नगर की पेयजल व सीवर से संबंधित समस्याओं का स्थाई समाधान करने के लिए अधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में पेयजल व सीवर के मुद्दे को लेकर नगर निगम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सिंचाई विभाग तथा सभी नगर पार्षदों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि नगर के सभी 22 वार्डों में पेयजल व सीवर से संबंधित समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम के दोनों संयुक्त आयुक्त, एक्सईएन व एसडीओ के साथ एक-एक वार्ड की गली-गली में पैदल निरीक्षण करके सीवर व पेयजल से संबंधित समस्या की मूल जानकारी एकत्रित करेंगे और साथ ही उनके समाधान के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
सीवर व पेयजल समस्या को लेकर उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाने के निर्देश दिए। इस व्हाट्सएप ग्रुप में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त, एक्सईएन, एसडीओ व सभी पार्षदों को शामिल किया जाएगा। ग्रुप में पार्षद अपने-अपने वार्ड से संबंधित समस्या का उल्लेख करेंगे। संबंधित अधिकारी उक्त समस्या का समाधान करने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप पर ही अपनी रिपोर्ट देंगे। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए की प्रत्येक वार्ड में तैनात किए गए सफाई कर्मचारियों की सूची व उनका मोबाइल नंबर भी ग्रुप पर डाला जाएगा ताकि संबंधित पार्षद को पता लग सके कि उसके वार्ड में कितने सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि नालियों की सफाई के लिए अलग से टेंडर जारी किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को सुझाव दिया कि पानी की उपयोगिता के लिए हर जरूरी स्थान पर माइक्रो एसटीपी स्थापित किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि जो डेयरी अभी तक शहर से बाहर नहीं गई है उन पर नगर निगम के अधिकारी कार्रवाई करें। बैठक में सभी 22 वार्डों के पार्षदों में एक-एक करके अपने-अपने वार्ड से संबंधित समस्या का उल्लेख इस बैठक में किया और समाधान बारे भी सुझाव दिए।
------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल